रुडकी, नवम्बर 17 -- लंढौरा पुलिस ने दो दिन पहले एक घर से चोरी हुई नगदी और जेवर का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर चोरी हुई नगदी और आभूषण भी बरामद भी कर लिए हैं। लंढौरा के मोहल्ला हरिजन बस्ती निवासी मनफूल 15 नवंबर को दिन में सपरिवार छत पर बैठा हुआ था। इसी दौरान घर के अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़कर नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए थे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अंकित निवासी कपासा थाना नागल जिला सहारनपुर है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि घटना वाले दिन आरोपी लंढौरा में पड़ोस में किसी पास आया था। चौकी प्रभारी महिपाल सैनी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नगदी और आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि 13 हजार रुपय...