बागपत, अप्रैल 22 -- लहचौड़ा गांव में एक आवारा सांड का आतंक बना हुआ है। सांड ने बीते दो दिनों में एक महिला और एक पुरुष पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सांड को पकड़वाने की मांग की है। लहचौड़ा निवासी किसान नरेश यादव सोमवार सुबह अपने खेत पर जा रहे थे, तभी पीछे से अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया। सांड की जोरदार टक्कर से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें सांड से बचाया और तत्काल रटौल के एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचाया। इससे एक दिन पहले सांड ने गांव की ही रूपवती पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड आए दिन किसी न किसी ग्रामीण पर हमला कर घायल कर देता है, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने...