बागपत, अगस्त 20 -- लहचौड़ा गांव में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुखार के चलते 72 वर्षीय बुजुर्ग राजेंद्र शर्मा की मौत हो गई, जबकि गांव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग की है। लहचौडा के बुजुर्ग राजेंद्र शर्मा पिछले एक सप्ताह से तेज बुखार से पीड़ित थे। उनका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पहले बागपत के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया गया। वहीं उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे जोनी शर्मा ने बताया कि उनके चाचा एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे, लेकिन समय पर उचित इलाज न मिलने से उनकी जान चली गई। ग्रामीणों का क...