बागपत, अक्टूबर 10 -- लहचौड़ा गांव में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को बंदरों ने एक ही परिवार के महिला सहित तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों का उपचार कराया गया है। लहचौड़ा निवासी राजू अपने घर पर काम कर रहा था, तभी अचानक बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। उसे बचाने के प्रयास में समीप खड़ी प्रभा देवी भी बंदरों के निशाने पर आ गई और घायल हो गईं। वहीं गांव के ही सीताराम अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बंदरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि शहरों से पकड़े गए बंदरों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे ईपीई के पास छोड़ दिया जाता है, जहां से वे गांवों में पहुंचकर लोगों पर हमला करते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्क...