बागपत, जून 17 -- लहचौड़ा गांव में लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की केबल फुंक जाने से सोमवार रात करीब 100 घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। भीषण गर्मी के बीच अचानक बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि केबल फुंकने की घटना रात के समय हुई, जिसके चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। गर्मी के कारण महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पूरी रात सो नहीं सके। लोगों ने बाहर खुले में बैठकर रात काटी। बिजली आपूर्ति बाधित होने से जहां एक ओर घरेलू कामकाज ठप हो गया, वहीं दूसरी ओर पशुओं के चारे व पानी की व्यवस्था करना भी चुनौती बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक समस्या का समाधान नहीं हो सका था। ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग जल्द ट्रांसफार्मर की खराब केबल को बदलकर बिजली...