बागपत, सितम्बर 16 -- लहचौड़ा गांव में सोमवार को बंदरों के झुंड ने हमला कर दो बच्चों को घायल कर दिया। घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव में बढ़ती बंदरों की संख्या पर चिंता जताते हुए उन्हें पकड़वाने की मांग की है। गांव निवासी पंकज के पुत्र अर्णव और आदि घर की छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान बंदरों का झुंड वहां पहुंच गया। बच्चों ने बंदरों को देख नीचे उतरने की कोशिश की तो बंदर उनकी ओर दौड़ पड़े। डर के मारे भागते समय दोनों बच्चे सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है और आए दिन वे लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। उन्होंने उच्च अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्त...