नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- लहंगा ऐसा आउटफिट है, जो वेडिंग सीजन में खूब ट्रेंड करता है। खासतौर से किसी खास की शादी हो और रंग जमाना हो, तो लहंगे से बेहतर कुछ नहीं। अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए लहंगा लेने की सोच रही हैं और कन्फ्यूज हैं कि कैसा लहंगा लें, तो सारा तेंदुलकर के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सारा के ट्रेडिशनल लुक्स फैंस को काफी पसंद आते हैं और लहंगे में तो उनकी चॉइस एकदम जबरदस्त है। अब चूंकि ट्रेंड के साथ फैशन भी बदलते रहता है, इसलिए अपडेट रहना जरूरी है। तो चलिए सारा के लहंगा लुक्स देखते हैं और आपकी लहंगा शॉपिंग को जरा आसान बनाते हैं।मिरर वर्क लहंगा सारा की तरह आप मिरर वर्क लहंगा भी ले सकती हैं। ये बहुत सुंदर लगता है और ट्रेंडी भी। हल्के पेस्टल शेड्स में गोल्डन रंग और मिरर वर्क वाला लहंगा लें। रात के फंक्शन के लिए ये बेस्ट रहेगा...