औरंगाबाद, मई 27 -- रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगिया गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों में मनोज यादव, रंजन पासवान, सुरेश यादव और तौकीर आलम शामिल हैं। तौकीर आलम ने बताया कि सोमवार रात खाना खाकर सोने के बाद सुबह उन्हें अपने घर से सूटकेस और अन्य सामग्री गायब मिली। छानबीन में पता चला कि 45 हजार रुपये मूल्य के सोने के झुमके, बाली, नथिनी, चांदी का बाला और अंगूठी चोरी हो गई। रंजन पासवान की पत्नी नीतू कुमारी ने बताया कि वट सावित्री पूजा के कारण उन्होंने सारे जेवर पहने थे, जिन्हें रात में कमरे के एक छोटे बक्से में रखा था, जो सुबह गायब मिला। मनोज यादव की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि उनकी बेटी के जेवर और नकदी चोरी हो गई जबकि सुरेश यादव के घर से महत्वपूर्ण कागजात और जरूरी सामा...