मिर्जापुर, जुलाई 15 -- लहगंपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लहंगपुर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से रविवार की शाम पांच बजे से विद्युत आपूर्ति बंद होने से इस उपकेंद्र से जुड़े गांवों के लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारना पड़ा। आकाशीय बिजली गिरने से 33 हजार पोल के कई इंसुलेटर खराब हो गये। खराब इंसुलेटर को दुरुस्त करने के लिए जेई रामकेश पटेल, यूपी सीसीएल के जेई सर्वेश दुबे विद्युत कर्मचारियों के साथ लगे रहे, लेकिन रविवार की रात विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी। बीते 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत पानी की है। बिजली बाधित होने से लहंगपुर, गंगहराकलां, गंगहरा खुर्द, रेही, मझियार, बामी, फटहवा, धसड़ा, बिर्तिया, पटेल नगर, राजापुर, कलवारी कलां, कलवारी खुर्...