मुजफ्फर नगर, फरवरी 23 -- श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के इंजीनियरिंग संकाय में लसीका फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन पर व्याख्यान एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीमारी से बचाव के सुझाव विशेष ने दिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ, मुख्य अतिथि एवं वक्ता नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन डा. सुभाष चन्द शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डा. सुभाष चन्द शर्मा ने लसीका फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन को लेकर एक विशेष शैक्षिक सत्र और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को इस रोग के खतरों, बचाव के उपायों और सरकार द्वारा चलाई जा रही रोकथाम योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। डा. शर्मा ने बताया कि लसीका फाइलेरिया, जिसे हाथी पांव रोग भी कहा जाता है,...