गुमला, सितम्बर 30 -- गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के लसडा गांव में मंगलवार सुबह 9 बजे एक बोलेरो ने साइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे 21 वर्षीय संतोष उरांव (लसडा निवासी) और पालकोट निवासी राहुल तुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रायडीह ले जाया गया,।जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया। संतोष के सिर, चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जबकि राहुल को भी कई हिस्सों में चोटें लगी हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने संतोष को रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...