वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 12 -- दिल्ली में ब्लास्ट के कुछ घंटे बाद ही एक सिरफिरे की हरकत ने पुलिस की पेशानी पर बल ला दिया। डायल 112 पर फोन करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का बताते हुए हर घंटे ब्लास्ट करने की धमकी दी। इसके बाद फोन बंद कर लिया। करीब 36 घंटे बाद उसका फोन ऑन होते ही उसे धर दबोचा। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। थाना दक्षिण के उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 10 बजे डायल 112 पर फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम प्रवीन बताया और कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा से है। हर घंटे शहर में बम ब्लास्ट करता रहेगा। इसके बाद फोन को काट दिया। इसके बाद फोन बंद कर लिया। ये सुनकर दिल्ली में कुछ घंटे पहले हुए ब्लास्ट के चलते चौकन्नी पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। यह भी पढ़ें- मुंबई से वाराणसी आ रहे विमान में ब...