नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती से हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला मुशहरी थाना इलाके का है। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा युवक ने युवती से पहले दुष्कर्म किया फिर गर्भवती होने पर युवती के दबाव में शादी कर ली और अब उसके साथ बर्बरता की जा रही है। युवक और उसके परिजनों ने ना सिर्फ धोखे से दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया बल्कि मारपीट भी की। युवती ने प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल देने का भी आरोप लगाया है। उसकी तबीयत बिगड़ जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नशे में धुत आरोपी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। दबाव पर उसने मंदिर में ले जाकर शादी कर ली। उसके बाद युवती ससुराल ले जाने के लिए जिद करने लगी...