निज संवाददाता, नवम्बर 9 -- बिहार में लव लेटर देने से इनकार करने पर बदमाशों ने लड़की के भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना भागलपुर जिले के नवगछिया की है। यहां खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर रात एकतरफा प्यार में बदमाशों ने लड़की के 11 वर्षीय भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे बालक अपने घर से कुछ दूरी पर गांव में ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था। किन्तु जब काफी देर बाद वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया। इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि कोचिंग से छुट्टी होने के बाद मृतक के घर के सामने ही सड़क पर र...