नई दिल्ली, अगस्त 9 -- मेष (Aries): आप इमोशनल तौर पर काफी मजबूत हैं। इससे प्यार के रिश्ते में थोड़ा बदलाव भी आएगा। अपने दिल की बात पूरी क्लैरिटी के साथ कहिए। बातों को मन में दबाकर ना रखें। अगर रिलेशनशिप में हैं तो अपनी सच्ची फीलिंग्स का इजहार कर दें। भले ये मुश्किल क्यों ना लगे। अगर आप सिंगल हैं तो आज किसी खास को अपने असली रू में दिल से मिलें। सच्ची फीलिंग्स का इजहार करना कमजोरी नहीं होता है बल्कि यही सबसे बड़ी ताकत है। वृषभ (Taurus): आज अगर सोच-समझ वाली बातें करेंगे तो इससे रिश्ते में आई दूरी थोड़ी कम होगी। आपका एक प्यारा सा शब्द, टच और आपकी मौजूदगी किसी भी टूटे दिल को जोड़ सकती है। अगर कुछ हुआ है तो आप पहल कर लें। अगर आप सिंगल हैं तो बिना किसी उम्मीद के दिल से प्यार करें। छोटे-छोटे जेस्चर रिश्ते में बड़ी अहमियत रखते हैं। ये भी पढ़ें: Rak...