नीरज धनखेर, अगस्त 7 -- मेष (Aries): पार्टनर के साथ सच्चे दिल से की गई बातचीत से आज प्यार और भी गहराएगा। अपनी फीलिंग्स को ना छिपाएं। पार्टनर आपकी ईमानदारी की तारीफ करेगा और आप पर भरोसा भी करेगा। अगर आप सिंगल हैं तो दिल की बात साफ तरीके से कहें। इससे सही इंसान आपकी तरह खिंचा चला आएगा। वृषभ (Taurus): वृषभ राशि वाले अपने पुराने जख्मों को भरने दें। जो जा चुका है उसे भूल जाना ही सही है। अपने आपको समय दें। यही रास्ता आपको सही जगह ले जाएगा। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो खुद को और पार्टनर को हील होने दें। जो लोग सिंगल हैं वो शांत रहें। उनकी इसी एनर्जी से कोई खास करीब भी आ सकता है। मिथुन (Gemini): अगर कोई गलती हुई है तो खुद को माफ करके आगे बढ़ें। जिसने दिल दुखाया है उसे भी माफ करें। जो पुराने दुख हैं उन्हें अब पीछे छोड़ दीजिए। ऐसा करेंगे तभी नया प्या...