नीरज धनखेर, जनवरी 6 -- Love Horoscope Today: प्यार का रिश्ता नाजुक होता है। ऐसे में इसे ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती है। समय-समय पर प्यार को पेड़ की तरह ही सींचने की जरूरत होती है। ऐसे में हर दिन एफर्ट्स देने की जरूरत है। साथ ही ये भी पता होना जरूरी है कि आने वाले समय में क्या-क्या हो सकता है? नीचे आज विस्तार से जानें मेष से लेकर मीन राशि वालों की लव राशिफल.मेष (Aries) आज एक छोटा सा मजाक भी खास बन सकता है। अगर आप सिंगल हैं तो कोई आपके साथ फ्लर्ट कर सकता है। मन खुश रहेगा। लोग आपकी पर्सनैलिटी से प्रभावित होंगे। अगर आप रिलेशन में हैं तो पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताएं।वृषभ (Taurus) आज आपको किसी की अटेंशन मिल सकती है। जो लोग सिंगल हैं आज उनके लिए एक मामूली सी मुलाकात भी गहरी और खास बन सकती है। जो लोग रिश्ते में हैं आज उनके लिए एक इशारा भी काफ...