नीरज धनखेर, अगस्त 6 -- मेष (Aries): आपने और आपके पार्टनर ने जो रास्ता तय किया है, उसका सम्मान करें। भले ही छोटी-छोटी चीजें हो लेकिन उसका जश्न जरूर मनाइए। अगर आप सिंगल हैं तो जिंदगी में जो बदलाव आया है, उसे सेलिब्रेट कर डालें। जब हम छोटी-छोटी ग्रोथ का जश्न मनाते हैं तो रिश्ता और भी मजबूत होता है। वृषभ (Taurus): इमोशनल रूप से खुले रहें। इससे रिश्तों में गर्माहट बरकरार रहती है। जब आप दिल से बिना डरे हुए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हैं तो सामने वाला बड़ी ईमानदारी से इसका जवाब देता है। अपनी फीलिंग्स को ना रोकें। अगर आप सिंगल हैं तो आज आपकी ईमानदारी किसी सच्चे इंसान को आपकी ओर खींचेगा। ये भी पढ़ें: बुधवार को नहाने से पहले पानी में मिला लें ये चीज, तुरंत खत्म होगा बुरा समय मिथुन (Gemini): आप ऐसे प्यार की तलाश करें जो आपको सच में शांति दे। जब रिश...