नीरज धनखेर, अगस्त 5 -- मेष (Aries): अपने रिश्ते में आपको इमोशनल सेफ्टी बनाना जरूरी है। सच्चा प्यार तभी टिक पाता है जब दोनों को अच्छा महसूस हो और यहां पर एक-दूसरे का सम्मान हो पा रहा हो। पार्टनर के साथ खुलकर बात करें। सिंगल हैं तो ऐसे शख्स को चुनिए जो शांति और अपनापन दे। वृषभ (Taurus): आज शांति से बैठकर उन पलों को याद करने की कोशिश करें जब आपको पहली बार प्यार महसूस हुआ था। छोटी-छोटी यादें और पहली बातचीत बहुत मायने रखती है। पुराने एहसास को फिर से जगाइए ताकि रिश्तों की गर्माहट फिर से लौट आए। अगर रिश्ता अब पहले जैसा ना लगें तो वहीं लौटने की कोशिश करें जहां इसकी शुरुआत हुई थी। आपका एक छोटा सा हिंट ही काफी होता है दिल को खुशी का एहसास दिलाने के लिए। पुरानी चीजों को याद करके उसे फिर से जिंदगी में वापस लाएं। ये भी पढ़ें: धनु राशिफल 5 अगस्त: ऑफिस ...