नीरज धनखेर, जुलाई 31 -- मेष (Aries): प्यार में कोई प्लानिंग काम नहीं आती है। आज आपका विनम्र स्वभाव पार्टनर को पसंद आ सकता है। अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो आज आपका नेचर किसी खास शख्स को आपकी ओर खींच सकता है। आज आप जो प्यार देंगे, वो किसी से नहीं छिपेगा। स्वार्थ से दूर रहें। जो प्यार आप अब तक देते आए हैं। आज वो लौटकर आपके पास भी आएगा। वृषभ (Taurus): अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपनी फीलिंग्स का इजहार करें। सही समय का इंतजार करके समय ना गंवाए। अगर आप सिंगल हैं तो भी अपनी फीलिंग्स को ना छिपाएं। सच्चा प्यार तभी आता है, जब फीलिंग्स सच्ची हो। आपकी फीलिंग्स भी महत्वपूर्ण हैं और उसे सुना जाना जरूरी है। ईमानदारी से फीलिंग्स शेयर करेंगे तो गहरी अटैचमेंट हो सकती है। मिथुन (Gemini): आज पार्टनर के साथ थोड़ी पर्सनल चीजें शेयर करें। पार्टनर को आज अपने...