नीरज धनखेर, दिसम्बर 30 -- Love Horoscope 30 December 2025: प्यार का रिश्ता बेहद ही नाजों के साथ रखा जाता है। एक-एक चीज का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में जानना जरूरी है कि आज का दिन प्यार के मामले में कैसा रहने वाला है नीचे विस्तार से जानें कि मेष से लेकर मीन राशि वालों की लवलाइफ में आज क्या-क्या हो सकता है? मेष (Aries): आज लव लाइफ में आपकी मौजूदगी बहुत जरूरी होगी। अगर आप सिंगल हैं तो सामने वाले शख्स की बातों को लाइटली ना लें। उन्हें ध्यान से सुनें। वहीं अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो छोटे-छोटे जेस्चर से पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं। जब भी पार्टनर के साथ हो तो फोन साइड में रख दें। आपको समझना होगा कि खामोशी में भी प्यार छिपा होता है। वृषभ (Taurus): आज वृषभ राशि के जातक जो कुछ भी करेंगे वो उनके पास वापस लौटकर आएगा। अगर आप सिंगल हैं तो अपने लिए जै...