नीरज धनखेर, जुलाई 30 -- मेष (Aries): आज कोई अपना बदला-बदला सा लगेगा। लंबे समय से चला आ रहा एक दोस्ती का रिश्ता किसी नए रूप में सामने आएगा। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो आज कोई पुराना दोस्त आपकी जिंदगी में खुशियां ला सकता है। अगर आप सिंगल हैं तो किसी खास शख्स के आसपास रहने से आपका दिन बन जाएगा। प्यार दिखावे से नहीं बल्कि अपनेपन से आता है। वृषभ (Taurus): यह सोच छोड़ दें कि प्यार हमेशा एक जैसा ही हो। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो हो सकता है कि अब आप अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ रहे हो। अगर आप सिंगल हैं तो आपकी जरूरतों का बदलना स्वाभाविक है। इसमें कोई गलत बात नहीं है कि जो कभी सही लगता था, आज वो वैसा महसूस ही ना हो। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है। मिथुन (Gemini): प्यार कोई रेस नहीं है। आज के दिन ब्रेक लें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो खुद और अपने पार्टनर...