नीरज धनखेर, दिसम्बर 3 -- मेष (Aries) आज आपके रिश्ते में थोड़ा सा ट्विस्ट आ सकता है। हो सकता है कि कोई आपको रोमांटिक सरप्राइज दे दें। अगर आप रिश्ते में हैं तो पार्टनर आज किसी जेस्चर के जरिए आपका दिल जीत लेगा। ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। फ्लो के साथ आगे बढ़ते रहिए। कभी-कभी छोटे सरप्राइज ज्यादा मायने रखते हैं।वृषभ (Taurus) आज आपका प्यार सामने वाले को थोड़ा-थोड़ा समझ आ सकता है। अगर आप सिंगल हैं तो आज आपकी एक प्यारी सी स्माइल या फिर कोई प्यारा सा मैसेज अहम साबित हो सकता है। अगर आप रिश्ते में हैं तो आज छोटे-छोटे जेस्चर से पार्टनर का दिल जीतने की कोशिश करें।मिथुन (Gemini) आज अपने साथ सच्चाई के साथ पेश आएं। दिल में जो कुछ भी हैं, उसे जुबान तक लाना जरूरी है। अगर आप सिंगल हैं तो परफेक्ट बनने की कोशिश में ना रहें। अपनी असली पर्सनैलिटी को दिखाना ज...