नीरज धनखेर, जुलाई 26 -- मेष (Aries): आज महसूस करें कि प्यार में आपने अब तक कितना सफर तय कर लिया है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो ये समझने की कोशिश करें कि किस तरह से आपका रिश्ता धैर्य और केयर से मजबूत हुआ है। अगर आप सिंगल हैं तो प्यार को समझने की कोशिश करें कि ये कैसा होना चाहिए। इमोशनली आप ग्रो कर रहे हैं। धीरे-धीरे सच्चा प्यार आपकी लाइफ में आ जाएगा। वृषभ (Taurus): आपकी ईमानदारी आज किसी खास शख्स का दिल छू ले जाएगी। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो खुलकर अपनी फीलिंग्स शेयर करें। इससे आपका पार्टनर भी ऐसा करेगा। अगर आप सिंगल हैं तो जब दिल खोलकर बात करेंगे तो कोई सच्चा इंसान आपकी ओर खींचा चला आएगा। तो अबसे अपने दिल की बात शेयर करने से बिल्कुल भी ना डरें। मिथुन (Gemini): आज शांति को प्रियॉरिटी दें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो छोटी-छोटी बातों में उल...