नीरज धनखेर, नवम्बर 25 -- मेष (Aries) आज आप काफी इमोशनल होंगे। ये आपकी ताकत बनेगी। अगर आप सिंगल हैं को आपका सॉफ्ट साइड देखकर कोई आज आपके करीब आ सकता है। मन की बातों को छिपाएं नहीं बल्कि उसे खुलकर बताएं। आज अपनी फीलिंग्स को मत रोकें।वृषभ (Taurus) आज आपके लिए छोटी-छोटी चीजें बहुत मायने रखेंगी। सिंगर लोगों को आज कोई अपनी स्माइल से बहुत कुछ कह जाएगा। वहीं अगर आप रिश्ते में हैं तो पार्टनर की ओर से की गई केयर भी आपके लिए बहुत खास होगी। प्यार में बड़े-बड़े जेस्चर ही खास नहीं होते हैं। एक हल्का सा टच भी बहुत कुछ कह जाता है।मिथुन (Gemini) आज का दिन मजेदार होगा। अगर आप सिंगल हैं तो चीजों को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें। फ्लो के साथ आगे बढ़ें। अगर आप रिश्ते में हैं तो अपने पार्टनर को उनका पर्सनल स्पेस दें। किसी भी चीज को कंट्रोल करने से वो चीज दूर ह...