नई दिल्ली, जुलाई 23 -- मेष लव राशिफल (Aries): आज अंतरात्मा की सुनें। ये आपको क्लैरिटी की ओर ले जाएगा। दिल जो भी कहें, उसे ध्यान से सुनें। अगर कुछ सही लग रहा है तो समझ जाइए कि वह सही ही है। अगर कुछ गलत लग रहा है तो हमेशा अपनी अंतरात्मा की सुनें। अगर आज पार्टनर के साथ समय बिताएंगे तो आपकी अंतरात्मा आज उन्हें बेहतर तरीके से समझने में मदद जरूर करेगी। अगर आप सिंगल हैं तो अंतरात्मा ही बताइएगा कि एनर्जी कहां लगाई जाएं। आपका दिल सब कुछ पहले से ही जानता है। वृषभ लव राशिफल (Taurus): आज किसी का शुक्रिया अदा करने के लिए सबसे अच्छा दिन है। कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला शख्स हमारे लिए बहुत मायने रखता है लेकिन हम कई बार जता नहीं पाते हैं। अगर आप रिश्ते में हैं तो आज सोचिए कि आपकी जिंदगी में पार्टनर की मौजूदगी कितनी महत्वपूर्ण है। उसकी तारीफ में दो शब...