नीरज धनखेर, नवम्बर 21 -- मेष (Aries): हम कई बार भी चीजों को देखकर सही से नहीं देख पाते हैं। अगर आप सिंगल हैं तो ध्यान दें कि कोई ना कोई आपकी ओर ध्यान जरूर दे रहा होगा। बस आप चीजों को नोटिस नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप रिश्ते में हैं तो पार्टनर की पसंद-नापसंद का पूरा ख्याल रखें। ऐसा करने से पार्टनर संग आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। वृषभ (Taurus): प्यार तब ही टिक पाता है जब वो सच्चाई पर टिका हो। अगर आप सिंगल हैं तो आपको अपना सच छिपाने की बिल्कुल भी जरूर नहीं है। जो इंसान सही होगा वो आपको ऐसे ही पसंद करेगा। रिश्ते में हैं तो ये जानने की जरूरत है कि कहीं आप कुछ छिपा तो नहीं रहे हैं ताकि घर में शांति बनी रहे। पार्टनर को हर चीज बताएं, इससे रिश्ते और मजबूत होते हैं। यह भी पढ़ें- सिंह राशिफल 21 नवंबर: पार्टनर के लिए करें ये काम, ऐसे करें शुरू करें अपना द...