नीरज धनखेर, अगस्त 21 -- मेष (Aries): ईमानदारी से किए गए कन्फेशन के जरिए आप अपने खास शख्स के करीब जा पाएंगे। अगर आप लंबे समय से अपनी फीलिंग को दबाए हुए थे तो अब धीरे-धीरे पूरी सच्चाई के साथ उसे व्यक्त कर दें। आपके प्यारे बोल आपके पार्टनर या फिर क्रश के दिल को छू लेंगे। जब भरोसा और प्यार एक होते हैं रिश्ते और भी मजबूत बन जाते हैं। आज का दिन रोमांस से भरपूर होगा। वृषभ (Taurus): आज का दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। कोई मजेदार प्लानिंग कर सकते हैं। आज आपकी सिंपल सी बातचीत भी जादू का काम करेगी। एक-दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करेंगे तो आपके अंदर का प्यार फिर से जीवंत हो उठेगा। छोटी-छोटी खुशियों के लिए तैयार रहिए। मुस्कुराइए और प्यार को नेचुरल तरीके से खिलने दीजिए। ये भी पढ़ें- गुरुवार को नहाने के पानी में मिलाएं ये 2 चीजें, शादी से जुड़ी ...