नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- मेष (Aries): सबके प्यार की टाइमिंग अलग-अलग होती है। अगर आप रिश्ते में हैं तो अपने पार्टनर से ये उम्मीद ना करें कि वो किसी नियम को फॉलो करें ताकि आपकी लव स्टोरी बेटर दिखे। हर रिश्ते की जर्नी अलग है। किसी भी तरह का प्रेशर डालना सही नहीं है। अपने प्यार को किसी पैटर्न में ना ढालें। ये रेस नहीं है ये एक लंबी जर्नी है जिसमें प्यार से आगे बढ़ना है। अगर आप सिंगल हैं तो खुद की तुलना किसी और से ना करें। आप पीछे नहीं है। सही रिश्ता सही समय पर आता है। वृषभ (Taurus): सच्चा रिश्ता वो होता है जिसमें इज्जत होती है। अगर आप रिश्ते में हैं तो ऐसे जेस्चर बहुत मायने रखते हैं जिससे समझ में आता है कि सामने वाला इंसान आपकी इज्जत करता है। इससे आप पार्टनर के और भी करीब आते जाएंगे। पार्टनर की बातों को बिना काटे सुनते जाए। आज उन्हें जज करने क...