नीरज धनखेर, अगस्त 20 -- मेष (Aries): आप काफी सेंसेटिव हैं। अगर आप सिंगल हैं तो अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, इसे फीलिंग्स और बढ़ेंगी। अपनी फीलिंग्स को खुलकर शेयर करें। इससे सही रिश्ते मिलेंगे। इस बात का भरोसा रखिए कि सच्चाई के साथ चलेंगे तो आपको वही प्यार मिलेगा, जिसके आप हकदार हैं। वृषभ (Taurus): अपने पार्टनर की केयर करें और उसे आराम करने दें। उनका सपोरट करें। इससे आपका पार्टनर सुरक्षित महसूस करेगा। अगर आप सिंगल हैं तो आपका स्वभाव किसी खास शख्स के दिल में गहरा असर करेंगी। एक खूबसूरत रिश्ता भी शुरू हो सकता है। मिथुन (Gemini): आज प्यार के पलों को जीने की कोशिश करिए और यादगार चीजों को संभालकर रखिए। आपके छोटे-छोटे जेस्चर जैसे लेटर, फोन कॉल या फिर एक छोटा से इशारे से रिश्ता फिर से प्यारा लगने लगेगा। अगर आप सिंगल हैं तो जल्द ही प्यार की शुर...