नीरज धनखेर, नवम्बर 18 -- मेष (Aries): आपको ये समझना होगा कि कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। जो लोग रिलेशनशिप में हैं वो लोग हर छोटी बात पर पार्टनर के ऊपर उंगली उठाने से बचें। कमियां दोनों साइड होती है लेकिन एक-दूसरे को अपनाने से चीजें आसान होती है। प्यार भी तभी अच्छे से टिक पाता है। जो लोग सिंगल हैं वो आज ज्यादा दिखावा ना करें। अगर ऐसा करेंगे तो असली कनेक्शन टूट सकता है। वृषभ (Taurus): सिर्फ बोलने से प्यार नहीं होता है। इसे महसूस करना भी जरूरी है। अगर आप रिलेशन में हैं तो ये जानने की कोशिश करिए कि आपके पार्टनर को किसी चीज में सबसे खुशी मिलती है। उन्हें कब एहसास होता है कि आप उनकी केयर करते हैं। आज पार्टनर से बात करते वक्त थोड़ा सेंसेटिव रहिए। ऐसा करेंगे तो प्यार अपने आप बढ़ने लगेगा। जो लोग सिंगल हैं वो भी पार्टनर को आज थोड़ा ज्यादा समझने की ...