नीरज धनखेर, जुलाई 18 -- मेष (Aries): आज दिल की बात कह डालिए। हिचकिचाहट को दूर करके दिल की बात शेयर करें। आप जैसे हैं वैसे ही रहिए। इससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। अगर किसी से प्यार है तो अपनी फीलिंग्स को ना छिपाएं। अगर आप सिंगल हैं तो आज कोई सच्चा इंसान आपकी ओर खींचा चला आएगा। आपका इमोशनल साइड ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। वृषभ (Taurus): सच्चे प्यार को वक्त लगता है और आपको ये समझने की जरूरत है। आपको जो चोट पहुंची हैं, उस वजह से खुद के साथ कठोर ना बनें। अगर किसी के साथ रिलेशन में हैं तो खुद को हावी ना होने दें। जैसे हैं वैसे रहें। आपकी कोमलता ही इस रिश्ते की सबसे बड़ी खूबसूरती है। अगर आप सिंगल हैं तो किसी भी चीज में जल्दबाजी ना करें। धीरे-धीरे आगे बढ़ें। सच्चा प्यार जल्दबाजी से नहीं आता। मिथुन (Gemini): किसी पुराने दोस्त से आज मिलना ...