नीरज धनखेर, जुलाई 17 -- मेष लव राशिफल 17 जुलाई (Aries): आज दिल से उस डर को निकाल दीजिए जो आपको रोकने की कोशिश में हैं। पुराना दर्द और शक की वजह से प्यार में दिक्कतें आ सकती है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर को थोड़ा करीब आने दें। सिंगल हैं तो ओवरथिंक कम करें। जो भी फीलिंग्स हैं उसे महसूस करिए। जब आप डर से पार पा लेते हैं तब सच्चा प्यार अपने आप आपके पास आ जाता है। वृषभ लव राशिफल 17 जुलाई (Taurus): ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें। रिलेशनशिप में सच्चे रहें। पर हां इस बात का ध्यान रखें कि आपको किसी के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है। आज जैसे हैं वैसे ही खास हैं। आपकी यही सच्चाई किसी खास को आपकी ओर खींच ही लाएगी। मिथुन लव राशिफल 17 जुलाई (Gemini): आज दिल को थोड़ा और खुलने दीजिए। आज के दिन किसी से अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं। जब आप दिल स...