नीरज धनखेर, जनवरी 16 -- Aries (मेष): आज आप सोच में डूबे रह सकते हैं। आपको समझना होगा कि प्यार को हमेशा दिखावे की जरूरत नहीं होती है। अगर आप सिंगल हैं तो किसी की मौजूदगी शब्दों से भी ज्यादा मायने रखेगी। जो लोग रिश्ते में हैं आज वो इस सोच में होंगे कि पार्टनर को वो अपनी ओर से समय दे पा रहे हैं या नहीं? आपका पार्टनर के पास होना ही बहुत कुछ है। Taurus (वृषभ): आज भले ही प्यार को लेकर खुलकर बात ना हो लेकिन पार्टनर की मौजूदगी से सब खास होगा। जो लोग सिंगल हैं वो किसी के छोटे-छोटे जेस्चर को नोटिस करेंगे। चीजों को ध्यान से समझने की कोशिश करें। अगर आप रिश्ते में हैं तो पार्टनर की हर एक छोटी-छोटी बात पर ध्यान दें। Gemini (मिथुन): आज आपको अंदर से शांति का एहसास होगा। जो लोग सिंगल हैं वो बिना किसी झिझक के अपनापन जाहिर कर सकते हैं। ये आपकी तरक्की की ओर ...