नई दिल्ली, अगस्त 15 -- मेष (Aries): आज आपका गर्मजोशी वाला स्वभाव किसी खास को आपकी तरह खिंचेगा। आस-पास मौजूद लोग भी आपकी पॉजिटिविटी से प्रभावित होंगे। अगर रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर को प्यार और सम्मान दें। आज कोई आपकी सहनशक्ति की सीमा को परखेगा। पहले से ही सतर्क रहें। प्यार को खुलकर बांटिए। वृषभ (Taurus): पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। रूटीन के चलते दूरियां आ गई हो तो छोटी-छोटी कोशिशों से नजदीक आने की कोशिश करें। एक-दूसरे से दिल खोलकर बात करें। एक-दूसरे को याद दिलाएं कि आपका रिश्ता इतना खास क्यों है? अगर आप सिंगल हैं तो किसी खास से कॉन्टैक्ट करें। आज रिजल्ट अच्छा मिल सकता है। ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताया जन्माष्टमी के व्रत को खोलने का सही तरीका, 100 पापों से मिलती है मुक्ति मिथुन (Gemini): प्यार में धैर्य की जरूरत होती है...