नीरज धनखेर, अगस्त 1 -- मेष (Aries): आज अपनी फीलिंग्स को खुलकर जाहिर कर दें। जब आप अपनी बात को सच्चे मन से कह देते हैं, भरोसा उसी से बढ़ता है। रिश्तों में भी मजबूती इसी से आती है। अपने मन की बात को कहने से बिल्कुल भी ना डरें। आपकी छोटी सी एक बात भी काफी कुछ बदल सकती है। आपकी ईमानदारी से पार्टनर को खुशी मिलेगी। डर को पीछे छोड़कर अपने दिल और मन की बात को कह दीजिए। वृषभ (Taurus): आज क्लैरिटी के साथ बात करें। आपकी फीलिंग्स बहुत मायने रखती है, इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। अपने पार्टनर के साथ हर एक छोटी-बड़ी बात को जरूर शेयर करें। किसी चीज से दुखी हैं या फिर किसी बात की खुशी है तो इसे पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें। शांत और सच्चे मन से बात करेंगे तो रिश्ते में मजबूती बनी रहेगी। कड़वे शब्दों को बोलने से बचें। ये भी पढ़ें: वृश्चिक मासिक राशिफल: अगस...