बरेली, मई 17 -- बरेली जिले के बिजली विभाग में तैनात इंजीनियर महावीर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उन पर पहले ही रिश्वत लेने के आरोप लग चुके हैं। अब उनकी महिला कर्मचारी के साथ चैटिंग का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है। चैट में इंजीनियर साहब अशोभनीय और आपत्तिजनक चैट करते दिखे दिखे। दरअसल इंजीनियर साहब का जिस महिला कर्मचारी के साथ चैटिंग का स्क्रीन शॉट वायरल हुआ है वह कम्प्यूटर ऑपरेटर है। आरोप है कि इंजीनियर उस पर रोज गुड मॉर्निंग और गुड ईवनिंग के मैसेज भेजने का दबाव बनाया था। महिला कर्मचारी ने जब मैसेज भेजा तो बदले में इंजीनियर साहब ने उसे लव यू, मिस यू और दिल वाली इमोजी भेजना शुरू कर दी। इस पर महिला कर्मचारी ने शिकायत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में कर दी। शिकायत के बाद जांच भी हुई लेकिन बाद में मामला दब गया। दोबारा से जब महिला कर्मचार...