मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत लाल दरवाजा में बुधवार की दोपहर लव मैरेज किए युवक द्वारा नवविवाहिता को घर में रखने के मुद्दे पर पिता-पुत्र के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल दोनों पिता पुत्र इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार लाल दरवाजा निवासी गोपाल यादव का पुत्र अमन कुमार ने मुफस्सिल थानान्तर्गत शंकरपुर में लव मैरेज किया। लव मैरेज के बाद नवविवाहिता पत्नी को अमन कुमार लेकर घर चला आया। जहां अमन के पिता गोपाल यादव ने लड़की को घर में नहीं रहने देने की बात कहते हुए घर में प्रवेश से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों पिता-पुत्र के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल दोनों पिता पुत्र इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। आवेदन के ...