हाजीपुर, फरवरी 26 -- महुआ। ए.सं. लव मैरेज के दूसरे महीने में ही लड़की को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया। यह घटना की खबर जैसे ही मायके वालों को मिली, उनमें कोहराम मच गया। घटना महुआ थाना के छतवारा बिशनपुर की है। बुधवार को मृतिका का शव पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाने के ही नगर परिषद अंतर्गत भगवतपुर तरौरा निवासी राजेंद्र राम की पुत्री इंदु कुमारी ने महुआ थाने के छतवारा बिशनपुर निवासी अमरजीत राम के पुत्र ऋतिक कुमार से लव मैरेज की थी। लड़की के पिता राजेंद्र राम ने बताया कि उनकी पुत्री की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 2 महीने पूर्व ही उनकी पुत्री इंदू कुमारी रितिक कुमार के साथ लव मैरिज की थी। उन्होंने पति समेत घर वालों पर पुत्री की हत्या करने का आरो...