नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- पंजाब के बठिंडा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव विर्क कलां में सोमवार को एक पिता ने अपनी बेटी और नातिन की दरांती से काट कर हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी के बेटे ने भी उसका साथ दिया। आरोपी अपनी बेटी के गांव के ही युवक से लव मैरिज करने से नाराज था। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गांव के ही युवक से की थी लव मैरिज युवती ने करीब तीन-चार साल पहले गांव के ही एक युवक से लव मैरिज की थी। परिवार ने इसका विरोध किया था और लंबे समय से घर में कलह चल रही थी। दंपती की करीब डेढ़ साल की बेटी है। सोमवार को युवती अपनी बेटी के साथ दवा लेने निकली थी। इसी दौरान गांव के पास ही उसके पिता और भाई ने रास्ता र...