कौशाम्बी, फरवरी 23 -- थाना क्षेत्र के हिसामपुर डेरा गांव की जैना ने बताया कि उसने पड़ोस के अली से लव मैरिज की है। इस रिश्ते से परिजन नाराज हैं। पीड़िता की मानें तो 20 फरवरी को उसकी नंद नैना शौच के लिए खेत जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में परिवार के मकबूल, जावेद, जुल्फेकार ने बदला लेने के लिया नंद को रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...