गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- गुरुग्राम। भाजपा के वार्ड आठ से पार्षद नरेश कटारिया की बेटी ने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले बुधवार को अपने ही माता-पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। उसने जबरन शादी कराने और घर में बंधक बनाने का आरोप लगाया है। सेक्टर-9ए पुलिस ने देर रात लड़की को उसके घर से निकालकर उसे सेफ हाउस भेज दिया। इस मामले में भाजपा नेता ने इस बारे में कुछ भी बोलने से मना किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब लड़की ने अपने माता-पिता द्वारा मोबाइल छीन लिए जाने और कमरे में बंद करने के बाद लैपटॉप का इस्तेमाल कर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पुलिस आयुक्त गुरुग्राम, जिला उपायुक्त, महिला आयोग और सेक्टर-9ए पुलिस स्टेशन को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी। चार दिसंबर को होनी थी शादी शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बुधवार देर रात को सेक्ट...