संवाददाता, अगस्त 12 -- यूपी के बस्ती में 10 दिन पहले ही मंदिर में प्रेम विवाह (लव मैरिज) करने वाले एक सिपाही ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी का पेट फाड़ दिया। पत्नी की चीखें सुनकर मकान मालकिन दौड़ते हुए उसके कमरे पर गईं और दरवाजा खटखटाने लगीं लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी ही देर में आसपास के लोग भी वहां जुट गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी कुछ देर तक दरवाजा खुलवाने की कोशिश करनी पड़ी। सिपाही ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गई। अंदर बेड के पीछे सिपाही की पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं। वहीं सिपाही चाकू लेकर बेड पर बैठा था। दिल दहला देने वाली यह घटना बस्ती के कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मोहल्ले...