मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ में पति से नाराज होकर एक युवती रविवार रात रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर दो बार सुसाइड करने पहुंच गई। इससे हड़कंप मच गया। दोनों बार गार्ड और राहगीरों ने युवती को समझा बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया। इस दौरान वहां पहुंचे पति से युवती की बहस हो गई। युवती ने पति से कहा कि लव मैरिज की है तो शक क्यों करते हो। शक किया तो जान दे दूंगी। दोनों ने कुछ महीने पहले ही शादी की है। लव मैरिज करने के बाद दोनों सरधना रोड पर एक कॉलोनी में रहते हैं। दौराला-सरधना मार्ग स्थित रेलवे फाटक के पास रविवार रात लगभग 10.30 बजे युवती आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई। वह ट्रैक पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करने लगी‌। युवती को ट्रैक पर बैठा देख रेलवे फाटक के गार्ड ने शोर मचाया। गार्ड और राहगीरों ने युवती को समझाबुझाकर ट्रैक से हटाया। इस दौरान युव...