वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 25 -- यूपी के अलीगढ़ में दो साल पहले परिवार से नाता तोड़कर लव मैरिज करने वाले बन्नादेवी क्षेत्र के बीमा नगर निवासी पति-पत्नी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। सुबह नौ बजे पहले नगर निगम कर्मी पति ने मौत को गले लगाया। इस घटना के बाद पुलिस ने पत्नी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया। लेकिन, नौ घंटे बाद शाम को पत्नी भी फंदे से लटकी मिली। इस हृदयविदारक घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक के किसी और लड़की से अवैध संबंध हो गए थे, जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ था। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बीमा नगर निवासी निवासी तन्नू उर्फ तरुन (21) पुत्र मनोज कुमार नगर निगम में संविदाकर्मी थे। करीब दो साल पहले तन्नू ने मोहल्ले की ही अंजली से कोर्ट मैरिज कर ली थी। फिलहाल दोनों इसी मो...