झांसी, अक्टूबर 14 -- झांसी संवाददाता। डेढ़ साल पहले प्यार को पाने महक उम्र 21 वर्ष पिता शरीफ खान ने घर वालों से नाता तोड़ दूसरे धर्म के युवक विवेक के साथ ब्याह रचा लिया था। सोमवार को महक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला। इस मामले को सभी आत्महत्या कह रहे थे पर महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनके आने से पहले ही पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया। ससुराल वाले शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने वाले थे। तभी मायके वालों ने हंगामा करते हुए शव की मांग की। उन्होंने पुलिस से कहा कि वे अपनी बेटी की लाश को दफनाना चाहते थे। विवाद बढ़ते देख दो थानों का फोर्स पहुंच गया। समझाइश के बाद शव मायके वाले के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती स्थित इमलीपुरा मोहल्ले का है।...