कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। एयरपोर्ट थाने के गांजा गांव में शनिवार दोपहर नवविवाहिता का शव ससुर खदेरी नदी में मिला। पांच दिन पहले वह झलवा में लगे मेला से लापता हुई थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी। सूचना के बाद डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा। फुलवारी बाग मजरा गौसपुर कटहुला गांव निवासी किशन लाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। उसकी तीन बेटियों में दो बेटियों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी 20 वर्षीय रविता ने एक महीने पहले सात सितंबर 2025 को पीपल गांव फतेहपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र छोटे लाल के साथ लव मैरिज किया था। परिजनों के अनुसार राकेश के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे। बड़ी बहन सविता...