बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। प्रेम विवाह करने वाली युवती की मुंबई में मौत हो गई। सोमवार को उसका शव बरेली पहुंचा तो मायके वालों ने घेरकर हंगामा शुरू कर दिया और पति व ससुर पर दहेज की खातिर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। सुभाषनगर पुलिस ने शून्य क्राइम नंबर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुकदमा मुंबई ट्रांसफर किया जाएगा। सुभाषनगर के करगैना में रहने वाली मीम बानो ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री मेराज को करीब आठ महीने पहले कैंट के गांव मोहनपुर निवासी नबी हसन बहलाकर ले गया। वे लोग काफी तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन लोगों ने रिपोर्ट का मन बनाया तो नबी हसन का फोन आया और बताया कि उसने महाराष्ट्र में मेराज से निकाह कर लिया है। जून में वह नबी हसन के घर गई तो उसके पिता गुलाम रसूल ने अभद्रता की और बेटे के कारोबार के लिए...