निज संवाददाता, मई 13 -- बिहार में लड़का-लड़की के द्वारा लव मैरिज करने पर भयानक कांड को अंजाम दिया गया है। मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के मंसापुर गांव में प्रेम विवाह से आक्रोशित लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता नीरस दास (55 वर्ष) की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने लड़की के पिता रविन्द्र चौधरी को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद की गई है। दरभंगा से फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में तनाव है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को नीरस दास अपने नये घर से गेहूं लेकर पुराने घर आ रहे थे। रास्ते में लड़की पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उन्हें लौकही सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार ...