हिन्दुस्तान संवाद, नवम्बर 18 -- यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने 14 साल पहले हुए प्रेम विवाह के बाद पत्नी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को रात में ही फूंक दिया। दो दिन बाद जानकारी मिलने पर मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पति सहित छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर जले हुए शव के अवशेष भी बरामद किए। थाना रिजोर के गांव नगला जवाहर के रहने वाले राजेश प्रताप सिंह वर्तमान में मोहल्ला प्रेमनगर कोतवाली नगर में रहते हैं। वर्ष 2009 में सीपीएमटी (नीट) की पढ़ाई करने के लिए कानपुर गए थे। वहीं पर कानपुर नगर थाना नौबस्ता मोहल्ला बसंत बिहार निवासी प्रगति मिश्रा पुत्री रामकुमार मिश्रा से मुलाकात की हुई। वर्ष 201...